शहज़ाद अहमद
मशहूर किड्स एन्टरटेनमेंट चैनल- सोनी YAY! दिल्ली में स्कूल के बच्चों के लिये एक लिटल सरप्राइज डे लेकर आया। इसकी पेशकश शहर में विभिन्न स्कूलों में की गई। इस अवसर पर हनी बनी के प्रशंसकों को अपने पसंदीदा टून्स में से किसी एक को ‘लाफ्टर राजा’ के रूप में चुनने के लिये वोट देने का अवसर मिला। हनी-बनी की अपनी पसंदीदा जोड़ी के बीच बच्चे अपने पसंदीदा कैट के साथ मौज-मस्ती करते एवं ठहाके लगाते नजर आये। साथ ही उन्होंने अपने चहेते कॉर्टून किरदारों के नये एपिसोड्स भी देखे। मस्ती का यह दौर कुछ मजेदार गेम्स के साथ जारी रहा, जैसे कि म्यूजिकल चेयर्स का एक मजेदार वर्जन, जिसे शो के टाइटल ट्रैक के म्यूजिक के साथ हुला हूप्स का इस्तेमाल करके खेला गया। इसने कुछ भाग्यशाली बच्चों को अपने पसंदीदा टून्स के हैट्स पहनने और एक्सक्लूसिव चैनल मर्चेंडाइज जीतने का मौका भी दिया। सोनी YAY! ने प्रमुख ब्रांड्स जैसे कि हिमालया कम्प्लीट केयर, ऐक्ट II और क्लब महिन्द्रा के साथ सहयोग किया है। चैनल समूचे 26 शहरों में 500 स्कूलों तक पहुंच बनायेगी। इसके द्वारा स्कूलों को मजेदार पहलों एवं रोमांच की पेशकश की जा रही है, जिसका उद्देश्य लर्निंग को मजेदार बनाना और उनके पसंदीदा हनी-बनी की धुनों पर कदम थिरकाने का मौका देना है। ढेरों गेम्स, क्विज और अपने पसंदीदा कॉर्टून को खिताब दिलाने के पावर के साथ, बच्चों के लिये एक YAY-टास्टिक समय इंतजार कर रहा है और वह भी उसके अपने लाफ्टर का राजा को चुनने के मौके के साथ।