एमएक्‍स ओरिजनल सीरीज- ‘पवन एंड पूजा’ के कलाकार महेश मांजरेकर, गुल पनाग और नताशा भारद्वाज दिल्‍ली पहुंचे

शहज़ाद अहमद 

हमने हमेशा ही सुना है कि प्रेम कहानियों का अंत खुशियों भरा होता है

क्‍या यही प्‍यार है? एक खुशियों भरा इमोशन, जोकि बिना शर्त, ना टूटने वाला और सवालों के घेरे से बाहर, रहने के लिये बना है

एमएक्‍स ओरिजनल सीरीज- ‘पवन एंड पूजा’ आपके लिये लेकर आये हैं 3 जोड़ियों की उलझी कहानियां, इन सारे लोगों के नाम पवन और पूजा हैं, जोकि अपने 60वें, 40वें और 20वें साल में है। उन्‍होंने हमें प्‍यार का ग्रे शेड दर्शाया है। इस सीरीज में महेश मांजरेकर, गुल पनाग और नताशा भारद्वाज जैसे कलाकार हैं जो आज इस शो के बारे में बात करने और आज के जमाने के प्‍यार के बारे में अपनी राय देने के लिये दिल्‍ली पहुंच रहे हैं। सिद्धार्थ पी मल्‍होत्रा, शाद अली और अजय भुयान के क्रिएटिव दिमाग से तैयार- 10 एपिसोड की इस सीरीज में महेश मांजरेकर-दीप्ति नवल, 60 साल के पवन और पूजा कालरा की भूमिका में हैं, अपने 40वें साल में शरमन जोशी-गुल पनाग, पवन और पूजा मेहरा की भूमिका निभा रहे हैं, अपने 20वें साल में पवन श्रीवास्‍तव और पूजा माहेश्‍वरी की भूमिका तरुण रैना-नताशा भारद्वाज निभा रहे हैं। विश्‍वास से बंधे और अब अपने 60वें साल में पवन और पूजा कालरा (महेश मांजरेकर और दीप्ति नवल) एक रीग्रेट लिस्‍ट बनाने का फैसला करते हैं और उन सारी बातों को उसमें लिखते हैं जो वे अपनी जवानी में नहीं कर पाये। लेकिन इस बारे में उन्‍हें बिलकुल भी अंदाजा नहीं होता है कि यह बात उन्‍हें अतीत के गहरे राज से मिलवा देगा, जो उनके प्‍यार और शादी की नींव को हिलाकर रख देगा और उन्‍हें सवालों के घेरे में ला देगा।
इस बारे में बताते हुए, महेश मांजरेकर कहते हैं, ‘’जिस बात ने मुझे पवन कालरा के किरदार की तरफ खींचा वह उसका उत्‍साह और उसकी ईमानदारी है। यह ड्रामा सीरीज अलग-अलग पीढ़ी की इन तीनों जोड़ियों के रिश्‍ते में मुश्किलें लाती है और मुझे कहानी कहने का अंदाज पसंद आया।‘’पवन और पूजा मेहरा (शरमन जोशी और गुल पनाग अभिनीत) अपने 40वें साल में एक ठहरी हुई शादी से जूझ रहे हैं। ये दोनों किसी और से नहीं बल्कि एक-दूसरे से प्‍यार करते हैं,लेकिन यह प्‍यार बहुत दिनों तक वैसा नहीं रह जाता है, क्‍योंकि रिश्‍ते में पहले जैसी चिंगारी नहीं बची है। इस बारे में बताते हुए, गुल पनाग कहती हैं, ‘’हमारी कहानी वहां से शुरू होती है जहां से बाकी कहानियां खत्‍म होती हैं और यह सीरीज उन भावनाओं को सामने लेकर आती है, जिसके बारे में खुलकर बात नहीं की जाती है। इसके अलावा मैं आज यहां दिल्‍ली आकर बेहद खुश हूं- यहां हमेशा ही मुझे ढेर प्‍यार मिला है, यह मेरे दूसरे घर की तरह है। मुझे पूरा भरोसा है कि इस शहर के दर्शक हमारी सीरीज से खुद को जोड़ पायेंगे।‘’
अपने 20वें साल में पवन श्रीवास्‍तव (तरुण रैना) और पूजा माहेश्‍वरी (नताशा भारद्वाज) खुद से ज्‍यादा अपने ऑनलाइन दोस्‍तों और वर्चुअल दुनिया से प्‍यार करते हैं। वह इस बात को भूल जाते हैं कि वास्‍तविक दुनिया में होना कैसा होता है। नताशा भारद्वाज अपनी बात रखते हुए कहती हैं, ‘’मेरा किरदार किसी भी अन्‍य लड़की की तरह है, जिसे सोशल मीडिया की कुछ ज्‍यादा ही लत है। यह किरदार ऐसा है जोकि असली दुनिया पर डिजिटल दुनिया को हावी होने देती है। पूरी टीम के साथ काम करने में काफी मजा आया। मुझे उम्‍मीद है कि दिल्‍ली में भी दर्शक इस शो को पसंद करेंगे और पवन तथा पूजा की भावना को समझ पायेंगे।‘’

Getmovieinfo.con

Tags #mxplayer #PAWAN&POOJA.
#MaheshManjrekar #GulPanag #NatashaBharadwaj #bollywoodnews

Related posts