गुरु रंधावा ने सोनू सूद की एक फोटो भगत सिंह के रूप में सोशल मीडिया पर शेयर कि

@shahzadahmed

सोनू सूद को सम्मान देने के लिए गुरु रंधावा ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं का इजहार किया

लॉकडाउन के बाद मुंबई में फंसे यूपी, बिहार के मजदूरों के लिए मसीहा बने सोनू सूद की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है।आम लोग तो आम लोग अब सेलेबरेटी जमात भी उनके शान में कसीदे गढ़ रही है।शिल्पा शेट्टी के बाद पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम पर सोनू सूद का एक फोटो शेयर किया है।फोटो में सोनू भगत सिंह के रूप में नजर आ रहे हैं  उन्होंने लिखा, “प्यार और सम्मान सोनू पा जी। आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला।”

सोनू सूद का भगत सिंह के रूप में वायरल हो रहा फोटो दरअसल उनकी 2012 फिल्म शहीद-ए-आजम का है। डायरेक्टर सुकुमार की भगत सिंह पर बनी फिल्म 2012 में सिनेमा के पर्दे पर आई थी।फिल्म में सोनू ने वतन की आजादी के हीरो भगत सिंह का किरदार निभाया था।गुरु रंधावा ने ट्विटर पर सोनू सूद का एक वीडियो भी साझा कर उन्हें हजारों लोगों का मददगार बताया है। वीडियो में सोनू सूद को मजदूरों को बस के जरिए उनके घर के लिए रवाना करते देखा जा सकता है।

Getmovieinfo.com

Tags #sonusood #gururandhava
#bollywood

Related posts