महाभारत लॉक डॉउन के दौरान दूरदर्शन पर पूरे 30 साल बाद

शहज़ाद अहमद

दोपहर 12 बजे दूरदर्शन के डीडी भारती चैनल पर महाभारत का प्रसारण हुआ

तमाम लोगों ने यादों में डूबते-उतराते हुए बचपन के उस दौर को याद करते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट किया है

ऐसी यादों से शनिवार को सोशल मीडिया पट गया। यूज़र्स ने इस एपिक शो को देखते हुए अपनी तस्वीरें भी पोस्ट कीं। कोरोना वायरस कोविड 19 के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। इस दौरान लोगों के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए सरकार ने दूरदर्शन के चैनल्स पर कुछ पुराने ऐतिहासिक शोज़ को फिर से दिखाने का एलान किया, जिनमें एक महाभारत भी है। बीआर चोपड़ा निर्मित इस शो की एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। लगभग 3 दशक बाद भी शो को लेकर लोगों में एक क्रेज़ है। ख़ासकर, वो पीढ़ी आज भी इस शो के लिए इमोशनल है, जो उस वक़्त बचपन की दहलीज़ को लांघकर किशोरवय में क़दम रख रही थी।ऐसे लोगों के ज़हन में यह शो कहीं आज भी अटका हुआ है। इसीलिए 30 साल बाद शो का जब डीडी पर दोबारा प्रसारण हुआ तो यादों में गोते लगाना लाज़मी था। यूज़र्स ने टीवी के स्क्रीनशॉट ट्वीट करके अपनी यादों को लिखा है। एक ने लिखा- परिवार के साथ टीवी पर कुछ देखना अब दुर्लभ हो गया है। डीडी का शुक्रिया। हालांकि चैनल ढूंढने में थोड़ा दिक्कत हुई।

Getmovieinfo.com

Tags #mahabharat #ddnational #happypublic  #bollywoodupdate

Related posts