विवेक ट्रेवल्स का पूरे हुए पचास वर्ष

 

शहज़ाद अहमद 

जब भी ट्रेवल इंडस्ट्री की बात होती है, तो विवेक ट्रेवल्स का नाम अक्सर सामने आता है। एक ऐसी कंपनी जिसका आगमन श्री बी आर भाटिया जी द्वारा 1969 में हुआ। कंपनी का गठन उस समय एकल स्वामित्व यानि की सोल प्रोप्रिएटोरशिप में हुआ था जिसके चलते कंपनी का नाम विवेक ट्रेवल्स रखा गया श्री बी आर भाटिया जी के पुत्र, श्री विवेक भाटिया जी के नाम पर।विवेक ट्रेवल्स ने शुरूआती करी थी सिर्फ एक बस के साथ और फिर इन्होने बस और गाड़ियों को किराये पर देने की भी सेवा प्रदान करी। विवेक ट्रेवल्स ने शुरुआत में नॉर्थर्न रेलवेस के लिए बस और कॅश ट्रांसपोर्ट की सेवा प्रदान करी। बाद में चलते कंपनी ने गाड़ियों और बसों को किराये पर देने का भी करए शुरू कर दिया।कुछ समय बाद 1982 में, श्री विवेक भाटिया जी ने कंपनी का कार्यभार संभाला और कार्यरथ को आगे बढ़ाया। यात्रिओं की सुविधाओं को बढ़ने हेतु, विवेक जी ने होटल बुकिंग, फ्लाइट टिकट बुकिंग, हॉलिडे टूर्स और पासपोर्ट सेवाओं को भी स्थापित किया। यह सभी सेवाओं को इन्होने विवेक ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड में शुरू किया।आज कंपनी 750 गाड़ियां और 100 बसों की सेवा प्रदान करती है। इसके अलावा विवेक ट्रेवल्स अपनी पकड़ कईं शहरों में कर चूका है जैसे की लखनऊ, ग़ज़िआबाद, मुज़फ्फरनगर, मनाली, नॉएडा, गुडगाँव इत्यादि

Related posts